कोरबा –अवैध कोयला भंडारों पर जिला प्रशासन की ताबड़तोड़ कार्यवाही से कोल माफियाओं में हड़कंप मच गया है. यह कारोबार काफी लंबे समय से चल रहा है. इसकी शिकायत जिला प्रशासन को मिली थी, जिस पर संयुक्त टीम बनाकर कलेक्टर के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई. दो जगह छापामार कार्रवाई के दौरान लगभग 40 टन कोयला, इलेक्ट्रॉनिक कांटा बाट और अन्य दस्तावेज जब्त किए गए.
कलेक्टर संजीव झा के निर्देश पर अवैध कोयला भंडारण पर जिला प्रशासन की संयुक्त टीम ने देर रात ताबड़तोड़ छापामार कार्रवाई की. राजस्व विभाग, खनिज विभाग और पुलिस विभाग की संयुक्त कार्रवाई के दौरान 2 जगहों पर लगभग 40 टन कोयला जब्त किया गया. करतला में खान ढाबा के पीछे झाड़ियों के आसपास लगभग 10 टन और चांपा में विरेंद्र सिंह के आवासीय परिसर में लगभग 30 टन अवैध कोयला भंडारण पाया गया. करतला में जांच के दौरान मौके से मजदूर से फरार हो गए.
करतला में कोयला से भरा हुआ एक गाड़ी और चार मोटरसाइकिलें जब्त की गई. इसके अलावा जांच में तौल कांटा बांट, कोयला खरीदी बिक्री, मजदूरों का भुगतान और पैसों के लेनदेन से संबंधित रजिस्टर भी जब्त किया गया. दस्तावेजों को जांच के लिए खनिज कार्यालय भेजा गया. साथ ही गाड़ियों और इलेक्ट्रॉनिक तौल कांटे को थाना करतला में रखा गया है.
इसी प्रकार तहसील करतला के ग्राम चांपा मं विरेंद्र सिंह के आवासीय परिसर में अवैध रूप से कोयले खनिज का भंडारण पाया गया. मौका जांच में लगभग 30 टन कोयले का भंडारण पाया गया. साथ ही इलेक्ट्रॉनिक तौल कांटा भी पाया गया. जमीन मालिक के पास उनके परिसर में भंडारित कोयले के संबंध में कोई दस्तावेज नहीं पाया गया. मौके पर पाए गए कोयले और तौल कांटे को संयुक्त टीम ने जब्त की.