कर्नाटक। मैसूर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाई प्रह्लाद मोदी की कार दुर्घटना का शिकार हो गई है। कार में प्रह्लाद मोदी के साथ उनका एक बेटा और बहू भी थे। मंगलवार दोपहर पौने दो बजे के आसपास सड़क दुर्घटना हुई। दुर्घटना में उन्हें मामूली चोट आई है और उन्हें मैसूर के जे एस हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।
कि दुर्घटना मैसूर तालुक के कड़ाकोला के पास हुई। प्रह्लाद मोदी अपनी मर्सिडीज बेंज कार से बेंगलुरू से बांदीपुर की ओर जा रहे थे। कार में प्रह्लाद मोदी के बेटा, बहू और पोता भी उनके साथ थे। मैसूर एसपी सीमा लटकर तत्काल मौके पर पहुंचीं। घायलों को तुरंत मैसूर के जेएसएस अस्पताल में भर्ती कराया गया। बता दें कि प्रह्लाद मोदी गुजरात फेयरप्राइस शॉप्स एंड कैरोसीन लाइसेंस होल्डर एसोसिएशन के प्रमुख हैं।