जैजैपुर : उपडाकघर सक्ति में डाकघर बचत योजना एवं दुर्घटना बीमा शिविर का आयोजन 24 एवं 25 नवम्बर को होगा जिसमे पोस्ट ऑफिस बैंक द्वारा आधार कार्ड में मोबाइल नम्बर अपडेट करने एवं जोड़ने के कार्य किये जायेंगे जिसका सरकारी शुल्क केवल 50 रु रहेगा एवं 5 साल से छोटे बच्चों के आधार भी बनाये जाएंगे जो निःशुल्क होगा, इसके अतिरिक्त 399 रु में 10 लाख रु का दुर्घटना बीमा भी किया जाएगा, डाकघर की सभी बचत योजनाओं की विस्तृत जानकारी, पेंशनर्स के जीवन प्रमाण पत्र भी बनाये जाएंगे एवं वाहनों का बीमा भी किया जाएगा जिन भी रहवासियों एवं हितग्राहियों को अपने आधार में मोबाइल नम्बर अपडेट करवाना या जुड़वाना हैं एवं 5 साल से छोटे बच्चों का आधार बनवाना हो, दुर्घटना बीमा करवाना हो या जीवन प्रमाण पत्र बनवाना हो या वाहनों का बीमा करवाना हो वे दिनांक 24एवं 25 नवम्बर को सक्ति डाकघर में सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक उक्त कार्य पोस्ट ऑफिस के माध्यम से करवा सकते हैं ।
सरकारी योजनाओं जैसे नरेगा, प्रधानमंत्री सम्मान निधि इत्यादि की धनराशि प्राप्ति के लिए आधार संबंधित सुविधा भविष्य में लाभदायी होगी।उपडाकपाल सक्ति द्वारा बताया गया कि डाकघर बचत योजनाओं में दूसरे अन्य संस्थाओं और बैंको से अधिक ब्याज मिलता है, सभी वर्गों के लिए डाकघर में अलग-अलग स्कीम है। क्षेत्र के लोगों को शिविर में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने का आग्रह किया गया है।
उक्त शिविर में इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक मैनेजर कोरबा, उपसंभागीय निरीक्षक डाक सक्ति,उपडाकपाल रामचरण साहू सक्ति एवं ग्रामीण डाक सेवक उपस्थित रहेंगे।