भिलाई : शहर में उठाईगिरी की घटना कम होने का नाम नहीं ले रही है. भिलाई-3 स्थित एसबीआई बैंक के सामने 1.50 लाख रुपए का उठाईगिरी होने का मामला सामने आया है. घटना की जानकारी लगने पर पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है.
मिली जानकारी के मुताबिक, हाउसिंग बोर्ड कालोनी चरोदा निवासी ए पवन कुमार एसबीआई बैंक पदुम नगर वाहन से आया हुआ था. बैंक से रुपए निकालकर वाहन डिक्की में डेढ़ लाख रुपए रखा हुआ था. अचानक डिक्की से रुपए पार हो गए.
आसपास खोजबीन करने के बाद कोई जानकारी नहीं मिलने पर घटना की सूचना पुलिस को दी गई. घटना की जानकारी मिलते ही सीएसपी प्रभात कुमार, टीआई मनीष कुमार शर्मा मौके पर पहुंचे थे. बैंक समेत आसपास में लगे सीसीटीवी कैमरे को पुलिस खंगाल रही है. इसके अलावा बैंक के आसपास मंडरा रहे संदिग्धों से पुलिस पूछताछ कर रही है.