हमारे भारत देश में विभिन्न प्रकार के धर्म है , लोग अपने धर्म के पालन करने के बारे में सोचते है . इसी के साथ लोगो को इंसानियत का पालन भी करना चाहिए . कोई व्यक्ति किसी भी धर्म का हो उनके साथ इंसानियत का व्यवहार करना सबसे जरूरी है . अगर कोई व्यक्ति या जानवर कही किसी मुसीबत में हो तो हमे इंसानियत के नाते उनकी मदद करनी चाहिए और उन्हें मुसीबत से निकाले. ऐसी ही इंसानियत की मिसाल उत्तर प्रदेश में देखने को मिली है जहा एक बंदर बाइक के आगे वाले टायर में फंस गया और लोगो ने उसकी जान बचा ली .
यह मामला है उत्तर प्रदेश के बदोसराय के कस्ता बाज़ार की , जहां एक बंदर बाइक के टायर में फंस गया . बंदर सड़क पार करने की कोशिश कर रहा था लेकिन जल्दबाज़ी में एक तेज़ रफ़्तार से आ रही बाइक के अगले टायर में फंस गया. बाइक चालक ने वक्त पर ब्रेक्स लगा दिए , इसके बाद लोगो ने काफ़ी मेहनत मशक्कत करके बंदर को बाइक के टायर से निकालने की कोशिश की. बंदर को चोटें आई लेकिन उसकी जान बच गई.
https://twitter.com/greenwhispe/status/1590292942140608512?t=RD766IZPJn4zZq2YanmZGw&s=19
एक मासूम जीव की जान बचाने के लिए इतने लोग एक साथ आए, ये देखकर एक बार फिर साबित हो गया कि दुनिया में भले ही कितनी भी नफ़रतें हो इंसानियत जीत ही जाती है.