रायपुर : कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा 20 नवंबर को महाराष्ट्र से मध्यप्रदेश में आ जाएगी. यह यात्रा छह जिलों में करीब 399 किलोमीटर का सफर तय करेगी. भारत जोड़ो यात्रा में छत्तीसगढ़ से पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम 250 पदाधिकारियों के साथ शामिल होंगे.
छत्तीसगढ़ से कांग्रेसी 25 नवंबर शाम को इंदौर पहुंचेंगे और 26, 27 और 28 नवंबर को भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होंगे. 5 दिसंबर को यह यात्रा राजस्थान में प्रवेश कर जाएगी. मप्र में भारत जोड़ो यात्रा के प्रभारी पीसी शर्मा ने बताया मध्यप्रदेश में बुरहानपुर से यात्रा की शुरुआत 23 नवंबर से होगी.
यात्रा कार्यक्रम में कुछ बदलाव हो गया है. तारीखों में बदलाव के चलते अब ये यात्रा 28 नवंबर को इंदौर में पहुंचेगी. यहां वे राजबाड़ा और बड़ा गणपति मंदिर तक जाएंगे. उज्जैन में सभा 1 दिसंबर को होगी, स्थान भी तय हो गया है. इसके बाद राहुल गांधी खालसा कॉलेज में नाइट स्टे करेंगे.