बिलासपुर। प्रदेश में 28 पटवारियों के कलेक्टर ने तबादला आदेश जारी किए हैं। तबादला किये गए अधिकांश पटवारी शहरी क्षेत्र में कार्यरत हैं, जिन्हें ग्रामीण एरिया में भेजा गया है। जबकि ग्रामीण एरिया में कार्य करने वाले पटवारियों को शहर में काम करने का मौका दिया गया है। इससे पहले राजस्व व आपदा प्रबंधन विभाग से 30 सितंबर को प्रदेश स्तर पर पटवारियों के तबादला आदेश जारी हुए थे। जिसमें दूसरे जिलों में भेजे गए कई असन्तुष्ट पटवारियों ने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। जहां से राज्य शासन स्तर पर जारी तबादला आदेश पर रोक लग गयी थी। जिसके बाद कलेक्टर सौरभ कुमार ने जिला स्तर पर तबादला आदेश जारी किए हैं।