रायपुर : मसूरी स्थित लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी में 19 दिसंबर 22 से 13 जनवरी 23 तक मिड करियर ट्रेनिंग प्रोग्राम आयोजित होना था. इसके लिए प्रदेश के 20 भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों को अनुमति प्रदान की गई थी. जिसमें से 4 नामों को निरस्त कर दिया गया है. इन चार नामों में रायपुर कलेक्टर सर्वेश्वर नरेंद्र भूरे, रायगढ़ कलेक्टर रानू साहू, महासमुंद कलेक्टर नीलेश कुमार महादेव क्षीरसागर, जांजगीर-चांपा कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा का नाम शामिल है.
सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से प्रशिक्षण के लिए जिन आईएएस का चयन किया गया था, उनमें नीलकंठ टीकाम, संचालक – कोष, लेखा एवं पेंशन, जनक प्रसाद पाठक, विशेष सचिव – जल संसाधन विभाग, सर्वेश्वर नरेन्द्र भूरे, कलेक्टर-रायपुर, रितेश कुमार अग्रवाल, प्रबंध संचालक – छग पाठ्य पुस्तक निगम लिमिटेड, राजेश सिंह राणा, विशेष सचिव – स्कूल शिक्षा विभाग, रानू साहू, कलेक्टर – रायगढ़, निलेशकुमार महादेव क्षीरसागर कलेक्टर – महासमुंद, गौरव कुमार सिंह, संयुक्त सचिव – पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, महादेव कावरे, आयुक्त – दुर्ग संभाग, जय प्रकाश मौर्य, संचालक – भौमिकी एवं खनिकर्म, तारन प्रकाश सिन्हा, कलेक्टर – जांजगीर-चांपा, इंदजीत सिंह चन्द्रवाल, संयुक्त सचिव – संस्कृति एवं पर्यटन विभाग शामिल थे. इसमें से चार कलेक्टर्स की अनुमति निरस्त कर दी गई है.