सक्ति : छत्तीसगढ़ के सक्ति से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। तीन आरक्षकों को निलंबित किया गया है। तीनों के खिलाफ अलग—अलग मामले में शिकायत दर्ज है। एसपी ने इस मामले में जांच के बाद कार्रवाई करते हुए तीनों को निलंबित कर दिया है।
बता दें कि ये तीनों आरक्षक अलग-अलग थानों में पदस्थ थे। इन तीनों पर शराब तस्कर को छोड़ने और नौकरी लगाने के नाम पर ठगी का आरोप है। इसके साथ ही तीनों आरक्षकों पर आईटी कार्रवाई के दौरान गड़बड़ी का भी आरोप था जिसके बाद जांच में दोषी पाएं जाने के बाद एसपी ने की कार्रवाई करते हुए तीनों को निलंबित कर दिया।