OnePlus 11 : लॉन्च से पहले OnePlus 11 के अपकमिंग फोन की फोटो लीक हो गई है. इस स्मार्टफोन की फोटो को एक चाइनीज वेबसाइट के अलावा एक और साइट पर देखा गया है. लीक हुई फोटो में हैंडसेट के पीछे की तरफ गोल कैमरा नज़र आ रहा है. इस अपकमिंग फोन के ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ आने की संभावना है. कैमरा आइलैंड के अंदर Hasselblad लोगो भी लगाया गया है. फोन में पावर बटन (Power Button) और वॉल्यूम (Volume) स्लाइडर फोन के दाएं ओर पर देखा जा सकता है. तो आइए जानते है इस स्मार्टफोन के संभावित फीचर्स और स्पसिफिकेशन्स।
OnePlus 11 : टॉप पर पंच-होल कैमरा कट
हाल ही में हैंडसेट को AnTuTu बेंचमार्क लिस्टिंग में देखा गया है. वेबसाइट पर इसे मॉडल नंबर PBH110 के साथ लिस्ट किया गया था. डिवाइस ने AnTuTu टेस्टिंग में 1,341,080 पॉइंट्स स्कोर किए हैं. लिस्टिंग के अनुसार हैंडसेट 16GB रैम और 512GB UFS 4.0 स्टोरेज कैपेसिटी के साथ आएगा. OnePlus 11 Android 13 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चल सकता है. OnePlus 11 फोन में 6.7-इंच QHD प्लस डिस्प्ले मिलने की उम्मीद है जो 120Hz का रिफ्रेश रेट प्रदान करता है. OnePlus 11 स्मार्टफोन के टॉप पर पंच-होल कैमरा कट भी हो सकता है.
OnePlus 11: संभावित स्पेसिफिकेशन्स
- प्रोसेसर (processor) : अपकमिंग वनप्लस 11 लेटेस्ट क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 प्लस जेनरेशन 2 से लैस हो सकता है. लेटेस्ट क्वालकॉम चिपसेट पिछले महीने ही लॉन्च किया गया है. कंपनी का दावा है कि ये पावर खपत के मामले में मौजूदा चिपसेट की तुलना में 40 फीसदी ज्यादा बेहतर है. इस चिपसेट को स्नैपड्रैगन एलीट गेमिंग टेक्निक के साथ पेश किया गया है.
- कैमरा (camera) : अपकमिंग स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा (triple rear camera) सेटअप मिलेगा. इसमें 50 मेगापिक्सल का मेन रियर कैमरा, 48 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड और 2x 32MP का टेलीफोटो लेंस देखने को मिल सकता है.
- बैटरी (battery) : OnePlus के नए फोन में 5,000mAh की बैटरी मिलने की उम्मीद है.
- कलर (Colour): अपकमिंग फोन के फॉरेस्ट एमराल्ड और वोल्केनिक ब्लैक (Volcanic Black) कलर वेरिएंट पहले ही ऑनलाइन दिखाई दे चुके हैं. इसमें बाकी दूसरे कलर ऑपशन्स के भी आने की उम्मीद है.