रायपुर : राजधानी रायपुर के माना स्थित SOS बालिका गृह में नाबालिग से दुष्कर्म कर गर्भवती करने के मामले में पुलिस के हाथों बड़ी सफलता मिली है। इस मामले में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी को बिलासपुर से गिरफ्तार किया है। ये है पूरा मामला रायपुर के माना में SOS नाम की इंटरनेशनल एजेंसी बाल आश्रम चलाती है। जिला प्रशासन इसमें सहयोग करता है। जून 2021 में यहां रह रही एक बच्ची के साथ रेप हुआ नवंबर 2021 में जब वो प्रेग्नेंट हुई तो FIR करवाई गई।
आश्रम के ही एक कर्मचारी अंजनी शुक्ला को इस मामले में आरोपी बताकर गिरफ्तार किया गया। बच्ची ने जिस बच्चे को जन्म दिया उसका DNA आरोपी से मैच नहीं किया इस लिए अंदेशा है बच्ची के साथ शारीरिक संबंध किसी और ने भी बनाया और आश्रम जहां बच्ची को सुरक्षित रहना था वहां उसके साथ रेप होता रहा।