रायपुर। सीएम भूपेश बघेल ने नए साल में श्रमवीरों को बड़ी सौगात दी है. श्रमिक सहायता योजना राशि ₹10 हजार से बढ़ाकर 20 हजार की है. CM ने कहा – अब मजदूरों के बच्चे भी बड़े-बड़े जॉब में जाते हैं. कोई पोस्ट मैन बना है, कोई पायलट बना है और कोई सहायक शिक्षक बना है. अब मजदूर का बच्चा मजदूर नहीं रहेगा. लगातार सरकार इनके लिए काम कर रही है. वहीं सीएम बघेल ने कई योजनाओं की घोषणा की.
घोषणा करते हुए सीएम ने कहा पीएसी परीक्षा, व्यापम, कर्मचारी चयन के लिए श्रमिक के बच्चों को निशुल्क कोचिंग देने की घोषणा की. साथ ही मुख्यमंत्री आधार बहुत शिक्षा सहायता योजना शुरू करने की घोषणा की, जिसके तहत श्रमिक के बच्चों के लिए, श्रमिक परिवार के बच्चों को बाहर पढ़ने जाने वाले बच्चों का शिक्षण शुल्क और खाना का खर्च वहन राज्य सरकार करेगी. इतना ही नहीं नैनिहाल छात्रवृत्ति योजना के तहत श्रमिक के बच्चों को सहायता राशि देने का भी ऐलान किया.