रायपुर : भानुप्रतापपुर उपचुनाव में भाजपा उम्मीदवार ब्रह्मानंद नेताम की गिरफ्तारी के लिए झारखंड पुलिस छत्तीसगढ़ पहुंची है.
वहीं इस मामले में सांसद सुनील सोनी ने बयान दिया है. सांसद सोनी ब्रह्मानंद नेताम की गिरफ्तारी पर कहा कि, झारखंड और छत्तीसगढ़ सरकार दोनों विपरीत चल रही है. कांग्रेस आतंक, भय फैलाने का काम कर रही है.
उन्होंने कहा भानूप्रतापपुर की जनता सब समझ रही है, बीजेपी को जीत मिलेगी, सरकार को जो घमंड है उसको समाप्त करेगी. दोनों सरकारें जय वीरू की तरह काम कर रही है.
जानकारी के अनुसार, भानुप्रतापपुर उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी ब्रह्मानंद नेताम के खिलाफ नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म पर झारखंड के जमशेदपुर जिला के टेल्को थाना में 15.06.2019 को अपराध कमांक 84 / 2019 के तहत धारा 366 ए, 376, 376(3), 376 डी बी 120 बी भादवि 4.6 पॉक्सो एक्ट अनैतिक देह व्यापार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज है।