भोपाल। मध्यप्रदेश( madhya pradesh) के युवाओं के लिए अच्छी खबर है। सहायक प्राध्यापक के 4000 से ज्यादा खाली पदों पर भर्ती की जाएगी। उच्च शिक्षा मंत्री ने इसके लिए स्वीकृति दे दी है।पहले चरण में एमपी 2000 असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती 2023 अधिसूचना को इसी माह के दौरान यानि दिसंबर( december) 2022 में ही जारी कर दिया जाएगा, जबकि प्रस्तावित शेष 2000 पदों के लिए अधिसूचना अप्रैल 2023 में जारी की जाएगी।
साल 2017 के बाद से अब एमपीपीएससी से ये खाली
बता दे साल 2017 के बाद से अब एमपीपीएससी( MPPSC) से ये खाली पद भरे जाएंगे।राज्य के उच्च शिक्षा संस्थानों में फैकल्टी की कमी को दूर करने का मध्य प्रदेश उच्च शिक्षा विभाग ने महत्वपूर्ण घोषणा की है।