बिज़नेस / अगर आप भी सस्ता सोना खरीदने की सोच रहे हैं तो मोदी सरकार आपके लिए एक शानदार ऑफर लेकर आई है। जी हां, रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) की ओर से फिर से सरकारी गोल्ड बॉन्ड स्कीम शुरू होने जा रही है। आरबीआई दो चरणों में सरकारी गोल्ड बॉन्ड स्कीम जारी करेगा। दिसंबर और मार्च में निवेश की योजना खुलेगी। वित्त मंत्रालय की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि सरकारी गोल्ड बांड (एसजीबी) योजना पहले चरण के तहत 19 दिसंबर से 23 दिसंबर तक खुली रहेगी. दूसरे चरण में निवेशकों को 6 से 10 मार्च के बीच मौका मिलेगा। भारत सरकार की ओर से आरबीआई बांड जारी करेगा। स्वर्ण बॉन्ड की बिक्री स्टॉक होल्डिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड, क्लियरिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड, चयनित डाकघरों और बीएसई और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के माध्यम से की जाएगी, लघु वित्त बैंकों, भुगतान बैंकों और क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों को छोड़कर।
मंत्रालय की ओर से बताया गया कि गोल्ड बॉन्ड की अवधि आठ साल होती है. पांच साल के बाद इसमें ब्याज भुगतान की तारीख को समय से पहले भुनाने की सुविधा होगी। निवेशकों को छमाही आधार पर 2.50 फीसदी सालाना की दर से ब्याज मिलता है. एक निवेशक अधिकतम 4 किलोग्राम तक की खरीदारी कर सकता है। हिंदू अविभाजित परिवार (एचयूएफ) के लिए 4 किलो और संस्थानों के लिए 20 किलो प्रति वित्तीय वर्ष। सोने की भौतिक मांग को कम करने और निवेश के उद्देश्य से पहली बार नवंबर 2015 में गोल्ड बॉन्ड योजना शुरू की गई थी। इसके बाद इस स्कीम को निवेशकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है।