Mehandipur Balaji: राजस्थान के करौली जिले के मेहंदीपुर बालाजी से एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है. यहां के रामा कृष्णा आश्रम में एक ही परिवार के चार लोगों के शव मिले हैं, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई है. यह घटना 12 जनवरी की है, जब एक परिवार देहरादून से मेहंदीपुर बालाजी आकर इस आश्रम में रुका था. परिवार में माता-पिता, भाई और बहन शामिल थे. इस घटना के बाद टोडाभीम पुलिस को सूचना दी गई, और पुलिस मौके पर पहुंची.
पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचने के बाद शवों की पहचान करने के लिए जांच शुरू की. मृतकों के आधार कार्ड के जरिए उनकी पहचान की गई. मृतकों के नाम सुरेंद्र कुमार उपाध्याय (60), कमलेश (55), नितिन (32) और नीलम (25) बताए गए हैं. पुलिस ने बताया कि यह परिवार 12 जनवरी को मेहंदीपुर बालाजी पहुंचा था, और घटना के समय दो लोग बेड पर लेटे हुए थे जबकि बाकी दो नीचे लेटे हुए थे. शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
मेंहदीपुर बालाजी की रामकृष्ण धर्मशाला के कमरा नंबर 119 में सफाई करने पहुंचे कर्मचारी ने देखा कि दो लोग बेड पर अचेत अवस्था में और दो जमीन पर पड़े थे. पुलिस और चिकित्सकों ने मौके पर पहुंचकर सभी को मृत घोषित किया. कुछ के मुंह से झाग निकल रहे थे, जिससे पुलिस सामूहिक आत्महत्या की संभावना जता रही है. नितिन उपाध्याय ऑर्डिनेंस फैक्टरी में कर्मचारी थे और उनका कमरा नितिन के नाम पर बुक था.
मामले की चल रही जांच:
यह घटना मेहंदीपुर बालाजी के प्रमुख आस्थाधाम क्षेत्र की है, जो समाधि वाली गली में स्थित राधा कृष्णा आश्रम के रूम नंबर 119 में हुई. पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच तेज कर दी है और देहरादून में मृतकों के परिजनों को घटना की जानकारी दे दी गई है. इस घटना ने पूरे इलाके को हिलाकर रख दिया है और अब पुलिस इस मामले की गहनता से जांच कर रही है.