महासमुन्द। जिले के पटेवा पुलिस ने नशीला दवाओं का कारोबार कर रहे करोबारी को मेडिकल स्टोर्स से 50 हजार के नशीला प्रतिबंधित दवाओं के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ महासमुंद पटेवा पुलिस एनडीपीएस की कार्रवाई कर रही है। स्थानीय कंट्रोल रूम में दोपहर 2:00 पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि जिले में चल रहे नशीली ड्रग्स कैप्सूल व सिरप के अवैध व्यापारियों के खिलाफ एक अभियान चलाया जा रहा है और उनकी गिरफ्तारी की जा रही है।
इसी परिपेक्ष में पटेवा क्षेत्र के छिलपावन स्थित ओम साईं मेडिकल स्टोर के संचालक बलराम साहू पिता रामेश्वर साहू 32 वर्ष को अवैध रूप से नशीली दवा अल्प्राजोलम हाइड्रोक्लोराइड dyclinine नशीली दवा के साथ गिरफ्तार कर लिया गया हैं। आरोपी नशीला दावा कहां से लाता था और किन्हें बेचता था पुलिस इसकी जांच में जुटी हुई है। गिरफ्तार आरोपी से 50 हजार की नशीली दवा और 16 हजार 500 नगद और एक मोबाइल पुलिस ने बरामद किया है।