इन दिनों शादी समारोह में टशन दिखाने का ट्रेंड चल पड़ा है, फिर चाहे इसके लिए नियम कानून भी तोड़ना पड़ जाए तो कोई फ़िक्र नहीं। पहले शादी या बर्थडे पार्टी में फायरिंग सिर्फ दंंबगों का काम होता था, लेकिन आज कल नेताओं के घर की शादी में भी फायरिंग जैसे कारनामे होने लगे हैं। ऐसा ही एक वीडियो छत्तीसगढ़ के जांजगीर चांपा जिले से सामने आया है, जहां कांग्रेस नेता के बेटे की शादी में फायरिंग की गई है। फायरिंग का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कैसे नव-दाम्पत्य जोड़ी हाथ में बंदूक लिए लहरा रहे है।
“सूत्रों के मुताबिक ये वीडियो जिला पंचायत उपाध्यक्ष राघवेंद्र प्रताप सिंह के बेटे की शादी का है, जहां आशीर्वाद समारोह के दौरान ताबड़तोड़ फायरिंग की गई है। बताया जा रहा है कि शादी के बाद कांग्रेस नेता ने रसौटा गांव में आशीर्वाद समारोह का आयोजन किया था, जहां परिवार के कई लोगों ने फायरिंग की है। हैरानी की बात ये है कि इस वीडियो में दुल्हन भी बंदूक से धांय धांय गोलियांं चलाते हुए दिखाई दे रही है।”