Margashirsha Purnima 2024: मार्गशीर्ष महीने की पूर्णिमा का खास महत्व है. इस दिन देवी लक्ष्मी और चंद्रमा की पूजा का विधान है. 14 दिसंबर को पड़ने वाली इस पूर्णिमा का समापन अगले दिन 15 दिसंबर को दोपहर 02:31 मिनट पर होगा. इस दिन मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने और सुख-समृद्धि पाने के लिए कई उपाय किए जाते हैं. इस दिन किए गए उपाय तुरंत फल देते हैं और घर में स्थाई रूप से मां लक्ष्मी का वास होता है. आइए जानते हैं कुछ खास उपाय.
पीपल की पूजा से मिलेगा धन लाभ
मान्यता है कि पूर्णिमा पर पीपल के पेड़ में केवल मां लक्ष्मी का वास होता है. इस दिन पीपल पर दूध और जल चढ़ाकर पूजा करने से धन संबंधित सभी समस्याएं दूर होती हैं.
बीमारियों से छुटकारे का उपाय
अगर कोई घर का सदस्य लंबे समय से बीमार है, तो पूर्णिमा के दिन चंद्रमा को दूध और अक्षत मिला जल अर्पित करें. ध्यान रखें कि जल किसी पात्र में गिराएं और बाद में इसे बरगद के पेड़ की जड़ में डाल दें. यह उपाय मानसिक तनाव और बीमारियों से छुटकारा दिलाता है.
नकारात्मक ऊर्जा को करें दूर
अपने घर के मुख्य द्वार पर हल्दी का स्वास्तिक बनाएं और दहलीज पर लाल चंदन का टीका करें. यह उपाय घर से नकारात्मक ऊर्जा को दूर करता है और सकारात्मकता लाता है.
आर्थिक तंगी दूर करने के लिए
अगर घर में पैसों की कमी रहती है, तो पूर्णिमा पर घर की पूर्व दिशा में तुलसी का पौधा रखें और उसकी मिट्टी में एक रुपये का सिक्का दबा दें. यह उपाय आर्थिक परेशानियों को दूर करता है.
वैवाहिक जीवन में मिठास लाने का उपाय
दांपत्य जीवन में कलह है, तो लाल कपड़े में हल्दी की गांठ और सुपारी रखकर मंदिर में चढ़ा दें. अगली पूर्णिमा को इसे बहते पानी में प्रवाहित करें. इससे वैवाहिक जीवन में मधुरता आएगी.