Ration Card News: राशन कार्ड धारकों के लिए ये खबर काम की है. केंद्र और राज्य सरकार की ओर से राशन कार्ड धारकों को कई तरह की सुविधाएं दी जाती हैं. पीएम किसान गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत देश के 80 करोड़ लोगों को हर महीनें 5 किलो गेहूं मुफ्त में दी जाती है. राशन कार्ड धारकों के लिए राज्य सरकारों की तरफ से कई तरह की योजनाएं चलाई जा रही हैं.
29 लाख BPL परिवारों को पीले राशन कार्ड
हरियाणा के सीएम ने राज्य के 29 लाख बीपीएल (BPL) (गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले) परिवारों को नए साल पर पीले राशन कार्ड (yellow ration card) का तोहफा देने जा रही है. 29 लाख परिवारों को नए पीले राशन कार्ड मिलने से उनकी बल्ले-बल्ले हो जाएगी. लाभार्थियों को पीले कार्ड ऑनलाइन जारी किये जाएंगे. इसके अलावा सरकार ने बीपीएल कार्ड के लिए सालाना न्यूनतम आय 1.20 लाख रुपये से बढ़ाकर 1.80 लाख रुपये कर दी है.सरकार की तरफ से सालाना आमदनी का दायरा बढ़ाने से लाभार्थी परिवारों की संख्या बढ़कर 28.93 लाख हो गई है. अभी तक प्रदेश में BPL परिवारों की संख्या 11.50 लाख थी.अंत्योदय परिवारों को 35 किलो और BPL, ओपीएच परिवार को 5 किलो अनाज 2 रुपये प्रति किलो की दर से दिया जाता है. प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना (PMGKAY) के तहत केंद्र सरकार की तरफ से प्रत्येक लाभार्थी को 5 किलो गेहूं मुफ्त दी जाती है.