राजिम। नए वर्ष के प्रारंभ को लेकर आज सुबह से ही भगवान कुलेश्वरनाथ के मंदिर में भक्तों का तांता लगा रहा. लोग राजिम से ही नही अपितु रायपुर, दुर्ग, भिलाई सहित पूरे प्रदेश के कोने- कोने से आकर बाबा कुलेश्वरनाथ का दर्शन कर नये वर्ष की शुरुआत की।
भक्तों ने भगवान कुलेश्वरनाथ के मंदिर में पूजा-पाठकर नये वर्ष की शुरुआत की। साथ ही साथ नया वर्ष उनके लिए नयी खुशियां लेकर आये उनका जीवन सुखमय रहे इसकी कामना भी की। भगवान कुलेश्वरनाथ के दरबार मे नूतन वर्ष प्रारंभ होने के उपलक्ष्य में भक्तों के द्वारा अखंड रामायण का पाठ भी किया जा रहा है। साथ ही भक्त खीर और पूड़ी के भोग प्रसाद का वितरण भी कर रहे है।