रायपुर : विधानसभा सत्र शुरू होने के साथ ही प्रदर्शन का दौर भी शुरू हो गया है। अलग-अलग संघ के लोग अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन की तैयारी में हैं। इसी कड़ी में अनुकंपा नियुक्ति की मांग को लेकर पिछले 77 दिनों से रायपुर में प्रदर्शन कर रही दिवंगत शिक्षाकर्मी की विधवाओं ने आज विधानसभा का घेराव करने का निर्णय किया है।
विधवाओं के साथ सहायक शिक्षक संघ भी करेगा विधानसभा घेराव
हालांकि अचानक मौसम में हुए बदलाव के कारण प्रदर्शनकारी विधवाओं की मुश्किल बढ़ी है। रात भर ठंड में गुजारने को मजबूर होने के साथ ही खाना बनाने की समस्या भी सामने आई है। इन महिलाओं के साथ साथ वेतन विसंगति को लेकर सहायक शिक्षक संघ भी आज विधानसभा घेराव करने जा रहा है। प्रदेशभर से हजारों सहायक शिक्षक राजधानी रायपुर में जुटेंगे और अपनी मांग के साथ विधानसभा घेराव करने निकलेंगे।