रायपुर । युवाओं के लिए अच्छी खबर( good news) है, रविशंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी में परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि बढ़ गई है। अब परीक्षार्थी 7 जनवरी तक अपना परीक्षा फॉर्म( exam form) भरकर रविवि में जमा कर सकेंगे। बता दे पहले छात्रों को 31 दिसंबर तक परीक्षा फॉर्म( exam form) जमा करना था लेकिन विश्वविद्यालय प्रशासन ने छात्रों की समस्या को ध्यान में रखकर हुए परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि आगे बढ़ा दी है।