रायपुर : छत्तीसगढ़ के कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय के एसोसिएट प्रोफेसर शैलेन्द्र खंडेलवाल के खिलाफ छेड़खानी का मामला सामने आया है। प्रोफेसर छात्राओं को एग्जाम में फेल करने की धमकी देकर अश्लील हरकतें करता था। अब छात्रा ने महिला थाने में इसकी शिकायत की है, जिसके बाद पुलिस ने प्रोफेसर को गिरफ़्तार कर लिया है।
पीड़ित छात्रा ने पुलिस को बताया कि विश्वविद्यालय के एसोसिएट प्रोफेसर शैलेन्द्र खंडेलवाल अश्लील हरकतें करता था। इतना ही नहीं किसी को भी बताने पर एग्जाम में फेल करने की धमकी देता था। पीड़ित छात्रा ने यह भी बताया कि एसोसिएट प्रोफेसर खंडेलवाल ने पुलिस के पास जाकर शिकायत करने पर जान से मारने की भी धमकी दी थी। प्रोफेसर विश्वविद्यालय की कई और छात्रों को अपना शिकार बना चुका है। अब छात्रा की शिकायत के बाद महिला थाना पुलिस टीम ने प्रोफेसर को गिरफ़्तार कर लिया है।