रायपुर। राजधानी में बच्चों से जुड़े अपराधों में इजाफ़ा देखा जा रहा है। इन घटनाओं से लोगों में दहशत है। रायपुर के सड्डू स्थित बीएसयूपी कॉलोनी से 8 साल की बच्ची लापता होने का मामला सामने आया है। बच्ची बुधवार की शाम अपने घर के बाहर सहेलियों के साथ खेल रही थी। थोड़ी देर बाद अचानक लापता हो गई, जिसके बाद परिजनों ने इसकी शिकायत विधानसभा थाने में दर्ज कराई है। इस मामले में पुलिस जांच कर रही है।
जानकारी के मुताबिक, बच्ची का नाम दुर्गा यादव 8 वर्ष है। बुधवार को बच्ची अपनी सहेलियों के साथ घर के बाहर खेल रही थी। थोड़ी देर बाद जब बच्ची की मां घर से बाहर अपनी बेटी को देखने निकली तो वो गायब थी। मोहल्ले और आसपास के इलाके में काफी खोजबीन की गई। बच्ची जब नहीं मिली तो इसकी सूचना विधानसभा थाने में दर्ज कराई गई। बच्ची की मां के मुताबिक एक सफेद रंग कार रुकी थी कुछ देर और फिर वहां से चले गई। इस दौरान बच्ची भी लापता हो गई। मां को शक हैं कि कार वाले ने बच्ची का किडनैप किया है। फिलहाल, पीड़ितों की शिकायत के बाद से पुलिस इस मामले में जांच में जुट गई है।