कुछ ही दिनों में नया साल 2023 (New Year 2023) शुरू होने ही वाला है और हर कोई ये जानने के लिए उत्सुक होता है कि आने वाला वर्ष उसके लिए कैसा रहेगा. इसी के चलते आज हम आपको कुछ ऐसे उपाय बताने जा रहे हैं, जिससे आपका पूरा साल खुशी( happy) से बीतेगा।
हिंदू धर्म के अनुसार( as per hindu dharm), बांस के पौधा घर के लिए शुभ माना जाता है. इस साल आप शुभ मुहूर्त ( subh muhrat)में एक बांस का पौधा घर लेकर आएं और इसे ऐसी जगह पर रखें कि जहां सबकी नजर पड़ें. ऐसा करने से आपके भाग्य से शुभ सकेंत आपको मिलेंगे।
बांस के पौधा घर के लिए शुभ माना जाता है. इस साल आप शुभ मुहूर्त में एक बांस का पौधा घर लेकर आएं और इसे ऐसी जगह पर रखें कि जहां सबकी नजर पड़ें. ऐसा करने से आपके भाग्य से शुभ सकेंत आपको मिलेंगे।