भारत और इंग्लैंड ( england)के बीच आज टी20 वर्ल्ड कप का दूसरा सेमीफाइनल खेला जाएगा। पाकिस्तान की टीम ने पहले सेमीफाइनल में बुधवार को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में न्यूजीलैंड को सात विकेट से हराया। पाकिस्तान( pakistan) की टीम 2009 के बाद पहली बार फाइनल में जगह बनाने में कामयाब रही।
टी20 वर्ल्ड कप में दोनों टीमें तीन बार आमने-सामने आ चुकी हैं। इसमें से दो मैच भारत ने जीते, वहीं एक मैच में इंग्लैंड की टीम को जीत हासिल हुई। इस बार दोनों टीमें न्यूट्रल वेन्यू ( venue)पर आमने-सामने हैं।
एडिलेड में ऐसा रहेगा मौसम( weather)
भारत-इंग्लैंड के बीच सेमीफाइनल मुकाबले के दौरान एडिलेड के मौसम पर भी सबकी निगाहें रहने वाली हैं. ऑस्ट्रेलियाई मौसम विज्ञान ब्यूरो के अनुसार एडिलेड में सुबह के समय बारिश की 40% संभावना है. लेकिन मैच स्थानीय समयानुसार शाम 6:30 बजे (भारतीय समयानुसार दोपहर 1:30 बजे) शुरू होना है
इस विश्व कप में अब तक पांच-पांच मैच खेले
भारत और इंग्लैंड दोनों ने इस विश्व कप में अब तक पांच-पांच मैच खेले हैं। टीम इंडिया ( team india) जहां चार मैचों में जीत हासिल की और एक में उसे हार का सामना करना पड़ा। भारतीय टीम ग्रुप दो में आठ अंक के साथ शीर्ष पर रही थी। वहीं, इंग्लैंड की टीम पांच में से तीन मैच जीत सकी।
दोनों टीमें इस प्रकार हैं-( both team)
इंग्लैंड: जोस बटलर (कप्तान), मोइन अली, हैरी ब्रूक, सैम कुरेन, क्रिस जॉर्डन, लियाम लिविंगस्टोन, डेविड मलान, आदिल राशिद, फिल साल्ट, बेन स्टोक्स, टाइमल मिल्स, डेविड विली, क्रिस वोक्स, मार्क वुड, एलेक्स हेल्स।
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पांड्या, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी