भारत और बांग्लादेश के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला आज खेला जा रहा है। इस मैच में टीम इंडिया के लिए करो या मरो की स्थिति है। पहले मैच में बांग्लादेश से मिली हार के बाद टीम इंडिया सीरीज में 0-1 से पीछे है। ऐसे में सीरीज में बने रहने के लिए भारतीय टीम को यह मैच जीतना होगा। इस मैच में बांग्लादेश के कप्तान लिटन दास ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है और भारत के सामने जीत के लिए 272 रनों का लक्ष्य रखा है।