GOLD NEWS : जैसे-जैसे दिवाली का त्यौहार करीब आ रहा है लोगों में उतनी ही ज्यादा लोगों में एक्साइटमेंट बढती जा रही है. इसके साथ ही बाजारों की भी रौनक बढ़ गई है. मार्केट में ज्वैलरी, गोल्ड और सिल्वर की डिमांड भी बढ़ने लगी है. अगर आप भी धनतेरस के लिए गोल्ड ज्वैलरी या क्वाइन खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो उससे पहले इन 5 बातों का ध्यान जरूर रखें.
हॉलमार्क और ज्वैलरी के रेट की रखें जानकारी
सोना खरीदने से पहले हॉलमार्क और उसकी रजिस्टर रेट का जरूर पता करे. हॉलमार्क में भी 24K, 22K या 18K के लिए रेट अलग होता है. सोने की रीसेल वैल्यू और बाय बैक की भी जानकारी पहले ज्वैलर्स से जरूर लें क्योंकि अक्सर देखा गया है कि ज्वैलर अपनी ज्वैलरी वापिस लेने से मना कर देता है.
ज्वैलर से बिल लेना ना भूले
जब भी आप सोना ख़रीदे तो दुकानदार से इसका बिल जरूर लें. कच्चा बिल न ले क्योंकि फिर आपके गोल्ड के असली होने की कोई गारंटी कोई नहीं देता.
ऑनलाइन ही करें पेमेंट
सोना खरीदते समय एक बात का विशेष ध्यान रखें. पेमेंट के समय ध्यान रखें कि कैश के बजाय आनलाइन या फिर क्रेडिट या डेबिट कार्ड का इस्तेमाल करें. ऐसा करके आप दुकानदारों के धोखे से बच सकते हैं क्योंकि तब उसने जो गोल्ड बेचा वो उसके रिकॉर्ड में भी दर्ज होता है. आपके पास बिल के अलावा एक और रिकॉर्ड हो जाता है.
GST और मेकिंग चार्ज पर वसूलते हैं पैसा
GST और मेकिंग चार्ज के नाम पर भी ग्राहकों के साथ ठगी की जाती है. ग्राहकों से अधिक GST और मेकिंग चार्ज वसूला जाता है. पहले अपने राज्य में लगने वाला जीएसटी और मेकिंग चार्ज जरूर जान लें. ज्वैलर से मेकिंग चार्ज पर जरूर बारगेन करें क्योंकि ये फिक्स नहीं होता.
सोने का कैरेट जरूर करें चेक
गहने की हॉलमार्क सील पर कैरेट लिखा होता है. हॉलमार्क की निशानों को जरूर चेक करें. गोल्ड के कैरेट रेट के मुताबिक ही पेमेंट करें.