बिलासपुर। बलौदाबाजार हिंसा मामले में जेल में बंद भिलाई के विधायक देवेंद्र यादव की जमानत याचिका छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने खारिज कर दी। जस्टिस एन.के. व्यास की सिंगल बेंच ने यह फैसला सुनाया है.कोर्ट ने इस पर अपना फैसला 12 दिसंबर 2024 को सुरक्षित रखा था, जिसे आज घोषित किया गया.
विधायक देवेंद्र यादव पर आरोप है कि उन्होंने बलौदाबाजार में भीड़ को हिंसा के लिए उकसाया. उन्हें 17 अगस्त 2024 को इस मामले में गिरफ्तार किया गया था. गिरफ्तारी के बाद से उनकी न्यायिक रिमांड लगातार बढ़ाई गई और वे वर्तमान में रायपुर सेंट्रल जेल में बंद हैं. इस मामले में कांग्रेस के कई बड़े नेताओं ने जेल में उनसे मुलाकात की है. इनमें प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज और यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदयभानु चिब शामिल हैं.