कोंडागांव। कोंडागांव जिले में सड़क हादसा हुआ है. पुलिस के मुताबिक ग्राम माकड़ी के झाकरपारा चौक मेन रोड के पास जेसीबी और बाइक की जबरदस्त भिड़ंत हो गई। हादसे में तितरवण्ड निवासी जयलाल यादव की मौके पर ही मौत हो गई और उनके साथी ग्राम बालेंगा निवासी रायसिंह सोरी बुरी तरह से घायल हो गया। जिसे माकड़ी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया। छात्रा घायल कॉलेज जा रही एक छात्रा की साइकिल को हाइवा के चालक ने ठोकर मार दी। हाइवा की ठोकर से छात्रा गिर गई, उसके सिर व पैर में चोटें आई।
उसे इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती किया गया। इस घटना के बाद ग्रामीणों ने भारी वाहनों की रोक व इलाज के लिए मुआवजा आदि की मांग को लेकर चक्काजाम कर दिया। करीब पांच घंटे की मशक्कत के बाद जाम खत्म हुआ। एसआई जीएल चंद्राकर ने बताया कि दर्री टांड की पूर्णिमा नायक (19 साल) इंद्रजीत कॉलेज अकलतरा की छात्रा है, वह बुधवार की सुबह 10 बजे अपनी साइकिल से कॉलेज जा रही थी, लटिया के पास हाइवा क्रमांक सीजी 11 बीजी 6033 के चालक ने उसकी साइकिल को ठोकर मार दी, जिससे छात्रा घायल हो गई। घटना जांजगीर जिले के अकलतरा की है.