Gurpreet Gogi Death: पंजाब के लुधियाना से आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायक गुरप्रीत गोगी की गोली लगने से मौत हो गई. वह लुधियाना पश्चिम विधानसभा क्षेत्र से विधायक थे. पुलिस के अनुसार, शुक्रवार रात करीब 12 बजे गोली लगने के बाद गोगी को डीएमसी अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
गोगी की हत्या की घटना के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है, हालांकि पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) जसकरण सिंह तेजा ने इस मामले पर अधिक जानकारी देने से इनकार किया है. उनका कहना था कि इस मामले में कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी. गोगी 2022 में आम आदमी पार्टी से जुड़े थे और उन्होंने पंजाब विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस के दो बार के विधायक भारत भूषण आशु को हराया था.
बोलने से कतरा रही पुलिस
घटना के बाद लुधियाना के डीएमसी अस्पताल के बाहर गोगी के समर्थकों का जमावड़ा शुरू हो गया. स्थिति को नियंत्रित करने के लिए अस्पताल के बाहर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है. हालांकि, पुलिस इस मामले में अधिक जानकारी देने से परहेज कर रही है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि गोगी की मौत गोली लगने से हुई है, लेकिन अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि उन्हें गोली कैसे लगी.
DCP जसकरन सिंह तेजा ने कहा, गुरप्रीत गोगी को अस्पताल लेकर जाया गया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. अभी शव को शवगृह में रखा गया है फिर पोस्टमार्टम कराया जाएगा, उन्हें एक गोली सर पर लगी थी. मौत का कारण पोस्टमार्टम के बाद पता चलेगा. गोली करीब 12 बजे चली. आज उनका पोस्टमार्टम कराया जाएगा.
मौत को लेकर उठ रहे सवाल
गोगी की मौत ने पंजाब की राजनीति में हलचल मचा दी है और इस घटना को लेकर कई सवाल उठ रहे हैं. पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है, लेकिन फिलहाल इस घटना के पीछे की वजह और दोषियों की पहचान नहीं हो पाई है.