उत्तरप्रदेश। लखनऊ के निगोहा के करनपुर गांव में एक युवक ने अपनी दादी की कुल्हाड़ी मारकर बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया। आरोपी ने अपने पिता पर भी जानलेवा हमला किया। हमले में पिता गंभीर रूप से घायल हो गया।
घटना रविवार की देर रात की है, पेंशन के पैसे ना देने से नाराज पोते ने कुल्हाड़ी से वार कर शीतला देवी (68) की कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी। बचाने आये पिता पर भी हमला कर गम्भीर रूप से घायल कर दिया। आरोपी वारदात को अजांम देकर पत्नी बच्चों समेत मौके से फरार है। गम्भीर रूप से घायल पिता सुरेश कुमार को इलाज के लिये पुलिस ने अस्पताल में भर्ती करा दिया है। शराब तस्करी से लेकर दुष्कर्म के मुकदमें मे पहले भी हत्यारोपी जेल जा चुका है। पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है।