कसडोल : संत शिरोमणी बाबा गुरु घासीदास जी 18 दिसम्बर को जन्म जयंती एंव गुरु पर्व पुरे छत्तीसगढ़ मे जगह जगह बाबा जी अलख गुणगान करते हुये मानव मानव एक समान के संदेशों देने वाले परम पुज्य बाबा गुरुघासीदास के जन्मदिन बडी ही धुमधाम से मनाया गया इसी तरह गिधौरी क्षेत्र मे बाबा गुरु घासीदास जी की ग्राम सेमरा ,गिधौरी ,टुण्डरा ,घटमडवा ,आदि गांवो मे जय स्तम्भ की पुजा अर्चना कर स्वेत ध्वजा पालो चढाया गया, और …बाबा जी की मत्था टेकर आशिर्वाद प्राप्त किया.इस दौरान पुजा मे महिलाओं की संख्या शामिल हुये थे । बाबा जी की जयंती के शुभ अवसर पर सतनामी समाज के सैकड़ो युवाओं ने सतनाम संदेश रैली डीजे पंथी धुन पर बाबा जी की जयकारा के साथ टुण्डरा से बाबा संत गुरुघासीदास जी चलचित्र पर पुजा अर्चना कर शुभारंभ किया गया और गिधौरी मे सतनाम संदेश यात्रा रैली पहुचा जिसमे गिधौरी बस स्टैंड के पास सतनाम सदेंश रैली का सैकड़ों लोग द्वारा टुण्डरा,से निकलकर गिधौरी मे होते हुये बरपाली मे बडी ही धुमधाम से स्वागत किया गया।और गिरौदपुरी के लिए निकले जिसमे जगह भी स्वागत किया और युवाओं ने संत गुरुघासीदास बाबा जी द्वारा दिये गये सतनाम संदेश को लोगों तक पहुचाने लिए तथा मानव मानव एक समान ना उच्च नीच जाती पाती के भेद भाव के मिटाने और सत्य की मार्ग पर चलने के संदेश पर यह रैली निकाली गई।
जो गिरौदपुरी धाम जहाँ बाबा जी की जन्म भूमि एवं तपोभूमि स्थल है वहां युवाओं की सैकड़ों तदात पर रैली पहुचकर बाबा जी मत्था टेकरआशीर्वाद प्राप्त किया।सतनाम संदेश यात्रा मे राजेन्द्र घृतलहरे , राहुल दिब्य , चन्द्रेश बंजारे, लक्ष्मी कोशले , विजेंद्र कुर्रे, अजय राघव,,जयवर्धन राय , मदनलाल खाण्डेकर ,रामशंकर बंजारे गिधौरी , हिंताज़ ,उमेंद्र नवरत्न ,राकेश भारद्वाज , रुस्तम पुरेना , राहुल राय , ,गिरधर मनहर , ,नीतीश्वर र्धन, भीम रात्रे ,किन राय ,अजय राय ,आशिष निराला , राहुल निराला , राज बारले ,नमन कुमार ,जानु मनहर ,किशन निराला , सुरेन्द्र बंजारे ,द्वारिका भारती, राज बारले, चन्द्रेश बंजारे, शशि भूषण जांगडे,, मोतीलाल रात्रे, धनराज रात्रे, साहिल बारमतेराखी रात्रे,गिरधर मनहर,आकाश जांगड़े,प्रमोद बर्मन,,,मोतीलाल बारले आदित्य बंजारे,भूपेंद्र ओग्रे,निक्कू मनहर,विजय रात्रे,किशन रॉय,विजय मनहर, सूर्या रात्रे, लक्ष्मी कोसले, टीकाराम ,भीमगरज,निखिल बारले,संदिप रात्रे,आदित्य, राहुल दिव्य गुरुदत्त दिव्य राकेश बंजारे विकास बंजारे रवि बंजारे विशाल बंजारे देव राम टंडन प्रवीण निराला,देवेन्द्र बंजारे , मोहन , राहुल दिव्य , , गिरधर मनहर , आकाश कुमार, विजय दास खूंटे, तुषार आज़ाद ,कमलेश यादव,रामकुमार घृतलहरे, भागीरथी दिव्य,विजय बंजारे, सुभम बंजारे, हेमल बंजारे , शिव रात्रे,अजित घृतलहरे , तरुण खटकर आदि सैकड़ों लोग शामिल हुए।