नई दिल्ली। विश्व धरोहर सप्ताह की शुरुआत के दौरान 19 से 25 नवंबर के दौरान ताजमहल समेत सभी पुरातात्विक महत्व के स्मारकों में निशुल्क एंट्री मिलेगी। हालांकि, ताजमहल के मुख्य मकबरे तक जाने के लिए टिकट लेना होगा। आर्कियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया (ASI) ने ट्वीट करके ये जानकारी दी है।
200 रुपये का अतिरिक्त टिकट लगेगा
वर्ल्ड हेरिटेज वीक के तहत 19 नवंबर को आगरा में विश्व प्रसिद्ध ताजमहल, आगरा किला सहित कई प्राचीन इमारतों और स्मारकों में पर्यटकों को नि:शुल्क प्रवेश दिया जाएगा। 19 नवंबर को ताजमहल में केवल प्रवेश नि:शुल्क होगा यानी 50 रुपये का प्रवेश टिकट नहीं खरीदना होगा। हालांकि, इमारत के मुख्य गुंबद तक जाने के लिए 200 रुपये का अतिरिक्त टिकट खरीदना पड़ेगा। ये निर्णय भीड़ नियंत्रण के लिए लिया गया है।