मुंगेली : जोगी कांग्रेस के अध्यक्ष अमित जोगी की पत्नी ऋचा जोगी के खिलाफ सिटी कोतवाली में केस दर्ज किया गया है। मरवाही उपचुनाव के दौरान ऋचा का अनुसूचित जनजाति का जाति प्रमाण पत्र निरस्त किया गया था। उसी मामले में राज्य स्तरीय छानबीन समिति के निर्देश पर अब सामाजिक परिस्थिति कारण प्रभावी करण अधिनियम 2013 की धारा 10 के तहत अपराध दर्ज किया गया है।
यह कार्रवाई ऐसे समय में सामने आई है, जब भानुप्रतापपुर उपचुनाव में जोगी कांग्रेस द्वारा सावित्री मंडावी को समर्थन देने के बाद जोगी कांग्रेस के कांग्रेस में विलय के कयास शुरू हो गए थे। उपचुनाव से ठीक पहले उच्च स्तरीय जाति जांच समिति ने ऋचा जोगी के जाति को फर्जी बताया था.
ऋचा जोगी के विरूद्ध आरोप है कि उन्होंने खुद को गोंड जाति का बताते हुए जाति प्रमाण पत्र बनवाया था जो कि ग़लत था। राज्य स्तरीय प्रमाणीकरण छानबीन समिति अनुसूचित जाति विकास ने इस संबंध में कार्यवाही के आदेश कलेक्टर को दिए थे।