रायपुर : छत्तीसगढ़ राज्य के पेंशनरों की महंगाई राहत दर को पुनरीक्षित किया गया है. वित्त विभाग ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है. राज्य सरकार ने महंगाई राहत दर में बढ़ोतरी की है. जिसके बाद वृद्ध पेंशनरों को देय अतिरिक्त पेंशन पर भी महंगाई राहत देय होगी.
जारी आदेश के मुताबिक सातवें वेतनमान के अंतर्गत महंगाई राहत में 5 प्रतिशत की वृद्धि की गई है. जिसके बाद ये आंकड़ा 33% हो गया है. वहीं छठवें वेतनमान के तहत मूल पेंशन/परिवार पेंशन का 12 फीसदी बढ़ाया है. जिसके बाद ये आंकड़ा 201% पहुंच गया है. देखिए आदेश कॉपी :