रूस की राजधानी मॉस्को के एक बड़े शॉपिंग मॉल में लगी भीषण आग में एक व्यक्ति की मौत हो गई।एमेरजेंसी मिनिस्ट्री के हेड सर्गेई पोलिटकिन ने बताया कि आग सुबह के 10 बजकर 45 मिनट पर लगी। जो देखते ही देखते लगभग 7,000 वर्ग मीटर के एरिया( area) में फैल गई। जिस पर अब पूरी तरह से काबू पा लिया गया है।
70 से ज्यादा फायर फाइटर्स( fire fighters) काम पर लगे
आग पर काबू पाने के लिए 70 से अधिक फायर फाइटर्स और 20 अग्निशमन ट्रकों को साइट पर भेजा गया था। सर्गेई पोलिटकिन ने बताया कि इमारत के डिजाइन के कारण आग को बुझाने में काफी परेशानी हुई।
जांच के लिए बनाई गई कमेटी
रूस की न्यूज एजेंसी ने जानकारी दी थी कि आग की यह घटना साजिश भी हो सकती है। सोशल मीडिया पर इसको लेकर कई वीडियोज वायरल हो रही हैं।