दुर्ग। बीती रात के लगभग 12 बजे फ़ायर कंट्रोल रूम की सूचना के अनुसार चौकी पद्मनाभपुर में स्थित मोहल्ला पद्मनाभपुर में सुनीता लुनिया के निवास स्थान जहाँ उनका दफ्तर भी था उसमें आग लगने की सूचना मिली जिस पर तत्काल अग्निदमकल कर्मियों को रवाना किया गया. वहाँ पहुँचने पर पता चला कि दफ़्तर के पीछे किचन में सिलेंडर ब्लास्ट हो गया है जिससे दफ़्तर एवं घर के सामानों पर आग लग गई है।
देखते ही देखते लगी आग ने बड़ा रूप ले लिया, जिससे दूसरा सिलेंडर भी ब्लास्ट हो गया अग्निशमन कर्मियों ने ततपरता दिखाते हुए दो फटे सिलेंडर और तीन भरे हुए सिलेंडर को सुरक्षित रूप से बाहर निकाला और बड़ी मशक़्क़त से अग्निशमन दल ने आग पर क़ाबू पाया। जिसमें क़रीबन 25 लाख का सामान जलकर राख हो गया आग लगने का कारण अज्ञात माना जा रहा है. आग लगने का कारण फिलहाल अज्ञात है.