बिलासपुर/पेंड्रा. हाथियों के झुंड में शामिल एक हाथी के हमले से महिला की मौत हो गई। रूमगा निवासी 35 वर्षीय महिला को हाथी ने कुचल कर मार डाला। महिला अपने घर के पास थी, तभी हाथी ने दौड़ाकर कुचल दिया। पसान वन परिक्षेत्र से दर्जन भर शावक और 10 से अधिक दंतैल सहित 43 हाथियों का दल मरवाही वन मण्डल के पेण्ड्रा रेंज के कोटमी बीट के दमदम गांव पहुंच गया है। बुधवार को हाथियों ने एक किसान के मकान को तोड़ दिया और 4 किसानों की फसल को भी नुकसान पहुंचाया। वनकर्मी और हाथी मित्र दल के सदस्य हाथियों की निगरानी में जुटे हुए हैं। कल शाम को हाथियों का दल कनचोथीपारा पहुंच गया था। वहां से हाथियों का दल आज मरवाही रेंज की तरफ चला गया।
आसपास के गांवों में की जा रही मुनादी, क्षेत्र में दहशत का माहौल
43 हाथियों के दल के आने से पेण्ड्रा क्षेत्रवासियों में दहशत का माहौल है। क्योंकि इन हाथियों के दल में दर्जनभर शावक भी हैं। शावकों की सुरक्षा के कारण ही हाथी आक्रामक हो जाते हैं। खासकर दंतैल हाथी बहुत अधिक आक्रामक होते हैं, जिनसे लोगों की जान माल का खतरा बना रहता है। वन विभाग का जमीनी अमला और हाथी मित्र दल के सदस्य इन हाथियों के मूवमेंट पर नजर बनाए हुए हैं। यह हाथी कोरबा जिले में उत्पात मचाने के बाद गौरेला पेण्ड्रा मरवाही जिला में पहुंचे हैं। वन विभाग द्वारा आसपास के गांवों में मुनादी कराकर ग्रामीणों को सतर्क रहने की अपील की जा रही है। साथ ही यह भी अपील की जा रही है कि कोई भी ग्रामीण हाथियों के समीप नहीं जाए एवं हाथियों को ना छेड़े।