बालोद। अर्जुन्दा मुख्यालय से 5 किमी दूर ग्राम कांदुल राइस मिल के सामने कार की टक्कर से बाइक सवार पिता व बेटा घायल हो गए। दोनों का इलाज दुर्ग के अस्पताल में चल रहा है। घटना एक जनवरी की है। इस मामले में अर्जुन्दा थाने में अज्ञात कार चालक के खिलाफ धारा 279, 337 के तहत अपराध दर्ज किया गया है। गौरी नगर राजनांदगांव निवासी गोपाल यादव ने बताया कि छोटा भाई प्रकाश यादव ने कॉल कर जानकारी दी कि पिता के साथ ग्राम कसौंदा से बाइक में गृह ग्राम गौरी नगर राजनांदगांव जा रहे थे। इसी दौरान यह हादसा हुआ।