इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे सेमीफाइनल मुकाबले में भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा का बल्ला एक फिर शांत रहा . रोहित शर्मा ने 28 गेंदों का सामना करते हुए 27 रन बनाए . उनका स्ट्राइक रेट बस 96.43 का था . जो कि काफी ज़्यादा निराशाजनक है .
फैंस को इस बड़े मुकाबले में रोहित से कप्तानी पारी की उम्मीद थी. लेकिन वह ऐसा करने में पूरी तरह से नाकाम रहे. जिसके चलते अब उन्हें सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया जा रहा है.तो आइये आपको दिखाते हैं कि फैंस रोहित के आउट होने पर कैसी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
https://twitter.com/niks_0p/status/1590628169111199747?s=20&t=F36hUhJbgaCa2RZ75wB7dg
Rohit Sharma should seriously think about his retirement. His form and Fitness is in bad condition #INDvsENG #T20WorldCup #T20worldcup22
— Kiran 💪 (@Gladiat45837705) November 10, 2022
#INDvsENG #RohitSharma #KLRahul pic.twitter.com/ANQcsKodmf
— Hima Sai 🚩🚩🇮🇳🇮🇳 (@HemuTheWarrior) November 10, 2022