रायपुर। मनी लांड्रिंग और कोल परिवहन मामले में ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) ने आज स्पेशल जज अजय सिंह राजपूत की अदालत में चालान पेश किया है। ईडी ने निलंबित आईएएस समीर बिश्नोई, सूर्यकांत तिवारी, लक्ष्मीकांत तिवारी और सुनील अग्रवाल के खिलाफ चालान पेश किया है। इन सभी आरोपियों की शनिवार को पेशी है। वहीं मुख्यमंत्री सचिवालय की उप सचिव सौम्या चौरसिया की रिमांड अवधि भी कल खत्म होगी, उन्हें भी कल कोर्ट में पेश किया जाएगा।