नई दिल्ली। दिल्ली की ओखला सीट से आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान के घर ईडी ने सुबह-सुबह दबिश दी है। बताया जा रहा है कि ईडी की टीम को अंदर जाने से रोका जा रहा था। जिसके बाद और पुलिस बल मंगाया गया है। मौके पर पुलिस और पैरा मिलिट्री के जवान तैनात हैं।
आप विधायक ने खुद इसकी जानकारी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर दी है। वही संजय सिंह ने ईडी की इस कार्यवाही पर सवाल उठाए हैं।
आप विधायक ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट कर लिखा, “मेरे घर अभी ED के लोग मुझे गिरफ्तार करने के लिए पहुंचे हैं।
वहीं आप के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने जांच एजेंसी की रेड का वीडियो शेयर कर कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ईडी की तानाशाही जारी है।