बिलासपुर। रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों की बेहतर यात्रा सुविधा व अधिकाधिक यात्रियों को कंफर्म बर्थ उपलब्ध कराने हेतु दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से चलने वाली दुर्ग-अम्बिकापुर-दुर्ग एक्सप्रेस एवं अम्बिकापुर-शहडोल-अम्बिकापुर एक्सप्रेस में एक-एक अतिरिक्त कोच की सुविधा स्थायी रूप से उपलब्ध कराई जा रही है। इसकी उपलब्धता से इस गाड़ी में यात्रा करने वाले अधिकाधिक यात्रियों को कंफर्म बर्थ की सुविधा मिलेगी।
विवरण इस प्रकार है-
गाड़ी संख्या 18241/18242 दुर्ग-अम्बिकापुर-दुर्ग एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त स्लीपर कोच की सुविधा दुर्ग से 01 जनवरी 2023 से तथा अम्बिकापुर से 02 जनवरी 2023 से उपलब्ध रहेगी।
गाड़ी संख्या 18756/18755 अम्बिकापुर-शहडोल एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त स्लीपर कोच की सुविधा अम्बिकापुर एवं शहडोल से 02 जनवरी 2023 से उपलब्ध रहेगी।