Congress Bharat Jodo Yatra: राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा का महाराष्ट्र पड़ाव जारी है. केरल और कर्नाटक के बाद भारत जोड़ो यात्रा यहां पहुंची है. राहुल गांधी इस यात्रा के दौरान कई जगहों पर रैली कर रहे हैं और लोगों को संबोधित किया जा रहा है. इसी बीच महाराष्ट्र से यात्रा का एक वीडियो सामने आया है, जिसे लेकर बीजेपी नेता राहुल गांधी पर खूब हमला बोल रहे हैं.
दरअसल भारत जोड़ो यात्रा का ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ, बीजेपी नेताओं ने तमाम जगहों पर इसे शेयर किया और इसी बहाने राहुल गांधी पर निशाना साधा. इसके बाद इस वीडियो को लेकर भी सवाल उठने लगे, हालांकि बाद में ये साफ हो गया कि वाकई में कुछ सेकेंड के लिए गलती से दूसरा गाना चला दिया गया था. राहुल गांधी के भाषण खत्म करने के बाद राष्ट्रगान चलाया जाना था, जिसकी अनाउंसमेंट भी हुई, लेकिन गलती की वजह से दूसरा गाना प्ले हो गया. हालांकि कुछ सेकेंड बाद गलती को सुधारा गया और राष्ट्रगान शुरू हुआ. ये पूरा मामला महाराष्ट्र के वाशिम जिले का है.
Sh. @RahulGandhi, what is this?pic.twitter.com/LAabKCOzqP
— Amar Prasad Reddy ( MODI FAMILY) (@amarprasadreddy) November 16, 2022