जांजगीर चांपा : छत्तीसगढ़ के जांजगीर चांपा में इश्क में रिस्क वाली कहानी सामने आई है. यहां शोले पिक्चर का ट्रेलर देखने को मिला है. अपनी प्रेमिका के लिए एक सनकी लवर मोबाइल टावर पर चढ़ गया. टावर से उतर नहीं रहा है.
मिली जानकारी के मुताबिक पामगढ़ में युवक ने हाई वोल्टेज ड्रामा कर रहा है. प्रेमिका के लिए मोबाइल टावर पर मजनू चढ़ गया है. पामगढ़ का युवक शोले पिक्चर का वीरू बन गया है.
सनकी लवर ‘बसंती’ के लिए मोबाइल टावर पर चढ़ गया है. बताया जा रहा है कि शराब के नशे में धुत अपनी प्रेमिका को बुलाने की मांग पर अड़ा है. मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. जहां युवक को मनाने की कोशिश की जा रही है.
एक वीडियो में लोग कहते नजर आ रही है कि मोंटी उतर जा, तेरे मामा मान गए हैं. ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वहीं पुलिस युवक को टावर से उतारने के लिए एड़ी चोटी एक कर रही है.