घर में तुलसी लगाना बहुत ही शुभ माना जाता है. साथ ही साथ शरीर के लिए भी इसके बहुत फायदे होते हैं, लेकिन वन तुलसी को घर में ना लगाने की सलाह दी जाती है.
घर में वन तुलसी का पौधा( tulsi plant) लगाते हैं तो घर में कई तरह की समस्याएं आने लगती हैं और इसका कारण यह है कि वन तुलसी से राहु का प्रभाव बढ़ता है। वन तुलसी को घर में लगाने से नकारात्मक ऊर्जा ( negative energy) है. इसलिए इसे घर में लगाना से हमेशा मना किया जाता है और इससे घर की सुख-शांति नष्ट हो जाती है।
घर में वन तुलसी का पौधा नहीं लगाने की सलाह दी जाती है
राहु के प्रभाव से किसी भी व्यक्ति के जीवन में कितना नुकसान होता है. इसलिए घर में वन तुलसी का पौधा नहीं लगाने की सलाह दी जाती है। वन तुलसी ( tulsi)की स्थापना करने से आपकी आर्थिक स्थिति भी बिगड़ सकती है. साथ ही घर के सदस्यों को भी स्वास्थ्य संबंधी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।