० 2047 के पूर्व भारत को विकसित बनाने की मुहिम से जुड़े छत्तीसगढ़ के युवा , प्रधानमंत्री के समक्ष PPT द्वारा विचार प्रस्तुति का मिलेगा अवसर
रायपुर। युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग राष्ट्रीय युवा उत्सव 2025 के लिए छत्तीसगढ़ से देवाशीष पटेल (रायपुर ) , कृष्णा लालवानी (कोरबा) एवं अवनित कौर (रायपुर ) चयनित हुए , देवाशीष पटेल पूर्व ही छत्तीसगढ़ युवा संसद प्रतिनिधि 2024 के रूप में संसद भवन मे लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला जी से सम्मानित हो चुके हैं । इन्हें 11 एवं 12 जनवरी 2025 को भारत मण्डपम नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समक्ष भारत को विकसित बनाने के विजन को प्रस्तुत करने का अवसर दिया जाएगा।
राज्य के 80 हजार से अधिक युवाओं ने लिया हिस्सा
खेल एवं युवा कल्याण विभाग की संचालक तनूजा सलाम ने बताया कि ऑनलाइन क्विज में क्वालीफाइड 6103 युवाओं में से 635 युवाओं ने भारत को विकसित राष्ट्र बनाने संबंधी निर्धारित 10 थीम पर निबंध लेखन किया। निबंध लेखन के अंतर्गत प्रत्येक विषय में अधिकतम 25 अभ्यर्थियों का चयन स्टेट चैम्पियनशिप के लिए किया जाना था, कुल 228 युवाओं का चयन स्टेट चैम्पियनशिप के लिए किया गया। कार्यक्रम में विशेष रूप से छत्तीसगढ़ राज्य युवा आयोग के अध्यक्ष विश्व विजय सिंह तोमर उपस्थित हुए और युवाओं का हौसला बढ़ाया। इस अवसर पर नेहरू युवा केंद्र संगठन के राज्य निदेशक अतुल निगम व युवा अधिकारी अर्पित तिवारी , युवा अधिकारी सिमरदीप सिंह व कार्यक्रम अधिकारी सुनीता चंसोरिया भी उपस्थित रहे।
संचालनालय, खेल एवं युवा कल्याण की स्टेट चैम्पियनशिप द्वारा भारत को विकसित बनाने के लिए ,भविष्य के लिए बुनियादी ढांचे का निर्माण, महिलाओं को सशक्त बनाना और सामाजिक संकेतक में सुधार, विकासित भारत के लिए युवाओं को सशक्त बनाना, कृषि में उत्पादकता बढ़ाना, भारत को एक स्पोर्टिंग और फिट राष्ट्र बनाना, भारत को वैश्विक विनिर्माण पॉवर हाउस बनाना, भारत को विश्व की स्टार्टअप राजधानी के रूप में विकसित करना, भारत को पूर्णतः सतत भविष्य की ओर ले जाना, विकसित भारत के लिए तकनीकी, विकास भी विरासत भी की थीम पर माई भारत पोर्टल पर छत्तीसगढ़ के 3 लाख 26 हजार से अधिक पंजीकृत वालंटियर्स एवं प्रदेश के विद्यालयीन एवं महाविद्यालयीन छात्र-छात्राओं के लिए सर्वप्रथम ऑनलाइन क्विज का आयोजन किया गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भारत को वर्ष 2047 से पूर्व विकसित बनाने की मुहिम में छत्तीसगढ़ के युवाओं ने अपना टैलेंट दिखाया।
युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय भारत सरकार नई दिल्ली द्वारा जारी गाइडलाइन अनुसार संचालनालय, खेल एवं युवा कल्याण ने 80 हजार से अधिक युवाओं को प्लेटफार्म उपलब्ध कराया। रायपुर स्थित सरदार वल्लभभाई पटेल अंतर्राष्ट्रीय हॉकी स्टेडियम में स्टेट लेवल यूथ डॉयलाग कार्यक्रम हुआ।