बीजापुर। आज से नए साल की शुरुआत हो चुकी है। नक्सलियों ने साल के पहले दिन ही इलाके में अपनी दहशत बरकरार रखने के लिए युवक की हत्या कर जघन्य घटना को अंजाम दिया है। मामला बीजापुर जिले का है।
जानकारी के मुताबिक, नक्सलियों ने पहले तो युवक का अपहरण किया। अपहरण के बाद नक्सलियों ने युवक को मौत के घाट उतार दिया और शव फेंक दिया। केवल इतना ही नहीं नक्सलियों ने मौके पर एक पर्चा भी छोड़ा है
बीच सड़क पर फेंका युवक का शव
आपको बता दें कि, शनिवार रात नक्सलियों ने तरेम के रहने वाले संजय ताती का अपहरण कर उसे मौत के घाट उतार दिया है। वहीं, इस जघन्य अपराध को अंजाम देने के बाद नक्सलियों ने पेगड़ापल्ली के बीच सड़क पर युवक का शव फेंक दिया
मौके पर पर्चा भी छोड़ा
बताया जा रहा है कि शव के साथ नक्सलियों ने मौके पर पर्चा भी छोड़ा है। जगरगुंडा एरिया कमेटी ने हत्या की जिम्मेदारी ली है। मामला तरेम थाना क्षेत्र का है। एसपी अंजनेय वार्ष्णेय ने इस घटना की पुष्टि की है।